Cg Big News | प्रसाद खाकर सैकड़ों ग्रामीण बीमार ..
1 min readCg Big News | Hundreds of villagers fell ill after eating Prasad.
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के विकासखंड के ग्राम संबलपुर में एक मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 70 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गई है। डाक्टर ने मंदिर में लगे हैंडपंप व टंकी के पानी से इंफेक्शन होने की आशंका जताई है। बता दें स्वास्थ्य अमला ने हैंडपंप व टंकी का पानी का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेजा। जिसके रिपोर्ट आने के बादी कारणों का पता चल पाएगा। तब तक स्वास्थ्य अमला पूरे मामले में बारीकी से नजर बनाए हुए है और सभी तरह की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
दरअसल, घटना ग्राम सम्बलपुर के गणेश मंदिर की है। कुछ मरीजों ने बताया कि सोमवार की शाम को प्रसाद के रूप में हलवा व ठंडाई वितरित किया गया था। प्रसाद खाने व फ्रीज़र का पानी पीने के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रामीणों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। सभी ग्रामीण पेट मे मरोड़, उल्टी, दस्त, बुखार की शिकायत कर रहे हैं। पीड़ितों में हर आयु वर्ग के लोग शामिल है। मामले की जानकारी बुधवार को हुई।
इसके बाद कलेक्टर कांकेर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अविनाश खरे को स्वास्थ्य अमले के साथ संबलपुर भेजा। जहां डाक्टर खरे के निर्देशन में राहत कार्य प्रारंभ किया गया। डाक्टर खरे ने बताया कि स्वास्थ्य अमले को तैनात कर मितानिनों को गांव के घर-घर भेजा जा रहा है। राहत के लिए पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिनमें अगले 24 घंटे डाक्टरों की टीम तैनात रहेगी। फिलहाल किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है। सभी खतरे से बाहर हैं। किसी को भी अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी है। डाक्टर खरे के अनुसार मंदिर में लगे हैंडपंप व टंकी के पानी से इंफेक्शन की आशंका है।