Crime In CG | हैवान आशिक की करतूत, प्रेमिका को ऑफिस में घुसकर जिंदा जलाया, मचा हड़कंप
1 min readCrime In CG | The act of a fierce lover, entered the office and burnt the girlfriend alive, created a stir
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को उसके आफिस में घुसकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गयी। इस घटना में युवती जहां बुरी तरह से झुलस गयी, वही युवक भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। दोनों को राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। जहां युवती की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं। वही पुलिस ने इस घटना पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
घटना रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक खमतराई स्थित ट्रांसपोर्ट में निजी सिक्योरिटी एजेंसी में पीड़ित युवती अकाउंटेंट का काम करती हैं। पीड़ित युवती का जीवन दुबे नामक युवक के साथ पहले प्रेम संबंध था। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद भी युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन युवती जीवन दुबे के साथ संबंध रखने से इंकार कर रही थी। बताया जा रहा हैं कि रोज की तरह गुरूवार को भी युवती सिक्योरिटी एजेंसी के आफिस अपने काम पर पहुंची थी। यहां दोपहर के वक्त उसका जीवन दुबे उससे मिलने पहुंच गया।
उसने एक बार फिर युवती पर शादी के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन इस बार फिर से युवती ने उसे इंकार कर दिया। युवती का जवाब सुनते ही आरोपी ने अपने साथ बोतल में लाये पेट्रोल को युवती पर छिड़क कर आग लगा दिया। इस घटना में युवती बुरी तरह से झुलस गयी। वही युवती को जिंदा जलाने के दौरान युवक भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में दोनों युवक-युवती को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवती की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं। वहीं घटना की जानकारी के बाद खमतराई पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीवन दुबे के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।