CG Weather Update | 10 दिनों बाद प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू, गरज चमक के साथ भारी बरसात की चेतावनी !
1 min readCG Weather Update | After 10 days, good rain started across the state, warning of heavy rain with thunder and lightning!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से लगातार बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र की मजबूत हो गया है और इसके प्रभाव से लगभग 10 दिनों बाद प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू हुई है। शनिवार को दोपहर बाद शुरू हुई लगातार बारिश में ही कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। विभाग का कहना है कि रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है,साथ ही प्रदेश भर में लगातार बारिश का यह क्रम आने वाले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा।
अच्छी बारिश से किसानों की चिंताएं दूर –
बारिश चलते अब मौसम में ठंडकता आ गई है और उमस छूमंतर हो गई है। साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है और ठंडकता बढ़ी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब अच्छी बारिश के आसार है। शनिवार से बारिश शुरू होते ही अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की चिंताएं भी दूर होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब होने वाली बारिश जून में हुई काम बारिश की कमी दूर कर देगी और यह कृषि के लिए भी राहत भरा रहेगा।
यह बना रहा सिस्टम –
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर,हिसार के साथ ही दक्षिण पूर्व की ओर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इलरे प्रभाव से रविवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार है। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरेगी।