Cg Breaking | इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की अब जाकर होगी जांच, सीएम ने पूर्व सीएम को घेरते हुए किया ट्वीट
1 min readCg Breaking | Indira Priyadarshini Bank scam will now be investigated, CM tweets while besieging former CM
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की अब जाकर जांच होगी। इस बाबत् सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
उल्लेखनीय कि, लगभग दस साल पहले रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक में करोड़ों का घाटाला सामने आया था। उस दौरान मामले की जांच भी हुई थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने उस मामले की नए सिरे से जांच कराने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी थी जो अब मिल गई है। इसके बारे में सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, बीजेपी के कई लोग इस घोटाले में शामिल हैं। बैंक संचालकों सहित अन्य लोगों को भी पैसे दिए गए। सीएम ने लिखा है कि, भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।
माननीय उच्च न्यायालय ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों के गबन के प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की जांच की अनुमति दे दी है।
नार्को टेस्ट में प्रमुख अभियुक्तों में से एक उमेश सिन्हा ने बताया था कि उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल व… pic.twitter.com/nKlQBcL9Jq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2023