November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

रायपुर में कई दुकानों को खोलने की मिली अनुमति,पंडरी कपड़ा मार्केट समेत अन्य व्यापार के लिए छूट..देखे आदेश

1 min read
Spread the love

रायपुर में कई दुकानों को खोलने की मिली अनुमति,पंडरी कपड़ा मार्केट समेत अन्य व्यापार के लिए छूट..

रायपुर 10 मई, 2020। कैट के प्रयास से अब सोमवार से जिले के सीमा के अंर्तगत आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानों का संचालन हो सकेगा। दुकानों में ऑटो सर्विस सेंटर, इंडस्ट्रियल स्पेयर पाट्र्स, डोमेस्टिक रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल्स सर्विस सेंटर, आईटी केबल रिपेयर, टॉयर शॉप, हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, मार्बल, टाइल्स, सीमेंट, लोहा, जूता, कपड़ा, इलेक्ट्रिकल्स, ऑप्टिकल्स, स्टेशनरी, कूलर, पंखा, आरओ, वाटर फिल्टर आदि दुकानें शामिल हैं।

दुकानों के खुलवाने को लेकर रविवार को कैट के नेतृत्व में सराफा, मोबाइल एसोसिएशन, रवि भवन व्यापारी संघ, कम्प्युटर डीलर्स एसोसिएशन आदि व्यापारी संघों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंक ज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, सीएसपी कोतवाली देवचरण पटेल के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आला अधिकारियों ने जहां आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य जरूरी दुकानों को खुलवाने की अनुमति दी है, वहीं मोबाइल, सराफा, ऑटोमोबाइल्स शो-रूम आदि को लेकर कहा कि है कि छूट के बाद यदि उपरोक्त दुकानें बेहतर तरीके से संचालित हुई तो बाकी अन्य दुकानों को खुलवाने को लेकर आला अधिकारियों से बातचीत कर अनुमति दी जाएगी।

बातचीत के दौरान व्यापारी संघों को निर्देश दिया गया कि वे दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग व नियमों का पालन करवाएंगे, वहीं समय-सीमा का पालन करेंगे। कैट ने जिला, निगम व पुलिस प्रशासन को व्यापारियों से ओर नियमों का पालन व सोशल डिस्टेसिंग के लिए आश्वस्त किया। साथ ही राज्य सरकार से मांग रखी कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए शीघ्र ही अन्य सेक्टर में व्यापार संचालन की अनुमति प्रदान किया जाए, ताकि राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि के साथ ही व्यापारियों की आर्थिक हालत में भी सुधार हो सके।

कैट ने व्यापारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चैबे, विधायक कुलदीप जुनेजा एवं महापौर ऐजाज ढ़ेबर के प्रति भी आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ में अगर हालात अच्छे रहेंगें, तो 2 से 3 दिनों के भीतर पूरा व्यापार शुरू करने की अनुमती दे दी जायेगी।

बैठक में कैट के प्रदेशाध्यक्ष अमर परवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, सीएसपी कोतवाली देवचरण पटेल,कैट के कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, छग सराफा एसो. के महासचिव उत्तम गोलछा, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली, रायपुर सराफा एसो. के महासचिव दीपचंद कोटडिया, छग मोबाइल डीलर्स एसो. के प्रदेशाध्यक्ष राजेश वासवानी, रविभवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नानवानी, कम्प्युटर डीलर्स एसो. के अध्यक्ष दीपक विधानी आदि शामिल रहे।

कैट ने लॉक-डाउन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापारियों के हित के लिए लगातार किये जा रहे कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पहले कैट के प्रदेशाध्यक्ष अमर परवानी ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग और दूरभाष पर चर्चा करते हुए व्यापारियों की मांगों और वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। दुकानें खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री के सकारात्मक रूख पर कैट ने आभार जताया है।

कैट ने उम्मीद जताई है कि छतीसगढ़ दूसरे राज्यो की तुलना में आर्थिक मंदी के दौर से शीघ्र निकल आएगा। गौरतलब है कैट सीजी चैप्टर के प्रयासों से प्रदेश में रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर, भाटापारा, बलौदाराबाजार, जगदलपुर, सरगुजा, रायगढ़, अंबिकापुर, सरायपाली, बसना, कवर्धा , कोरिया, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, राजिम, बलोदाबजार, तिल्दा, बिलासपुर सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापार गति पकड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *