Cg Breaking | मुख्यमंत्री ने दिये ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के दिये निर्देश
1 min readCg Breaking | Chief Minister gave instructions to extend summer vacation
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25 जून तक बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर आगामी 26 जून से सभी स्कूलों के खोलने के निर्देश जारी किए हैं. आपको बता दें कि आगामी 16 जून से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना था.
लेकिन छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय पर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए अब स्कूलों को 16 जून के बजाय आगामी 26 जून से खोलने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले पर धन्यवाद दिया है.