September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | राज्य सरकार ने कांकेर मामले में की सख्त कार्रवाई

1 min read
Spread the love

CG BREAKING | State government took strict action in Kanker case

रायपुर। मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने वाली दत्तक ग्रहण केंद्र की मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इससे पहले कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एनजीओ दत्तक ग्रहण अभिकरण की मैनेजर / समन्वयक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कही थी. वहीं, एनजीओ को सस्पेंड कर दिया है. इसी मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर ने तत्कालीन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है.

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण की समन्वयक सीमा द्विवेदी के खिलाफ अपराध क्रमांक 182/23 में धारा 323, 75 किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बता दें कि शिकायतों के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्ट्रेट की टीम ने छापेमारी कर जांच की थी. इस टीम ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है. इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *