आज शाम 4 बजे से सोमवार तक रहेगा प्रदेश पूर्ण लॉक डाउन,कर्फ्यू जैसे रहेंगे हालात
1 min readआज शाम 4 बजे से सोमवार तक रहेगा प्रदेश पूर्ण लॉक डाउन,कर्फ्यू जैसे रहेंगे हालात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा। सिर्फ दवा और दूध की दुकाने खुली रहेंगी।शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद से सोमवार को सुबह 6 बजे तक राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश लाॅक डाउन रहेगा। पुलिस ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद से शहर में धारा 144 का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस दौरान उल्लंघन करने वालों से भी पुलिस कानूनी तौर पर निपटेगी।
प्रशासन ने संकेत दिए कि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं के साथ केवल सब्जी दुकानों को ही खोला जाएगा। किराना समेत बाकी सभी तरह की दुकानें दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। वीकएंड पर लोगों को घरों में ही रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। शहर के लगभग सभी छोटे-बड़े व्यापारिक संस्थानों की ओर बाजारों में दुकानें खोलने की छूट मांगी जा रही है। इस मांग को कई विधायकों के जरिये मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा दी गई है। इसलिए दोनों दिनों के लिए माना जा रहा है कि शनिवार-रविवार को कुछ और दुकानें सीमित स्तर पर खुली रखी जा सकती है।