November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Good Newwz Review: एक पल में हंसा के दूजे पल रुला देगी अक्षय करीना की फिल्म

1 min read
Spread the love

◆साल 2019 का अंत करीब है और अक्षय कुमार इसको बेहतर बनाने के लिए आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है और हम लाए हैं आपके लिए इसका रिव्यू.

Next
◆Good Newwz Review: एक पल में हंसा के दूजे पल रुला देगी अक्षय करीना की फिल्म
साल 2019 का अंत करीब है और अक्षय कुमार इसको बेहतर बनाने के लिए आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है और हम लाए हैं आपके लिए इसका रिव्यू.
3•5*

◆ Review : करीना कपूर खान, अक्षय कुमार
फिल्म: Good Newwz
कलाकार:Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh, Kiara Advani, Adil Hussain, Tisca Chopra

◆निर्देशक:Raj Mehta

◆’बच्चे भगवान का रूप होते हैं’, ये बात आपने हर रोज ना जाने कितने लोगों से सुनी होगी. लेकिन बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए भगवान के कितने हाथ पैर जोड़ने पड़ते हैं, ये कभी सोचा है? भगवान ने औरतों को ये खूबी तो दी है लेकिन सबको नहीं दी. लेकिन इंसान ने भी हार ना मानते हुए नई-नई तकनीकें ईजाद कीं, जिससे उसे ये नेमत हासिल हो सके.

◆कहानी

ऐसे ही एक कपल की कहानी है फिल्म गुड न्यूज. वरुण (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) एक मॉडर्न और हाई-फाई कपल हैं, जो मुंबई में रहते हैं. ये दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही बच्चे पैदा करने की कोशिश में भी लगे हुए हैं.

◆दीप्ति बत्रा बच्चे चाहती है और वरुण के लिए ये बात काफी हद तक मुसीबत बनी हुई है. दोनों पर फैमिली का प्रेशर तो है ही साथ ही दोनों की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रेग्नेंट ना हो पाना उन्हें परेशान भी कर रहा है. ऐसे में दीप्ति और वरुण को घरवालों से ही IVF (In-Vitro Fertilisation) के जरिए बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाती है.

◆वरुण और दीप्ति IVF के जरिए बच्चा पाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं और वहीं पर उनका मिक्सअप दूसरे बत्रा कपल यानी हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) के साथ हो जाता है. अब इन चारों का क्या होगा और इनके बच्चों का क्या होगा यही देखने वाली बात है.

◆डायरेक्टर

ये डायरेक्टर राज मेहता की पहली फिल्म है और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से बनाया है. IVF प्रक्रिया से लेकर किरदारों के इमोशन्स और एक मां बनने के हर पहलु पर राज ने रौशनी डाली है. उन्होंने अपने स्क्रीनप्ले में मस्ती और इमोशन्स को सही बैलेंस किया है. फिल्म की एडिटिंग भी काफी बढ़िया है, जिससे ये फिल्म आपको फालतू में खिंची हुई नहीं लगती. इसमें बढ़िया जोक्स और डायलॉग हैं, जो आपको खूब हंसाते हैं. फिल्म का म्यूजिक भी आपको बिल्कुल सही जगह जाकर हिट करना है और स्क्रीनप्ले को और बेहतर बनाता है.

तो कुल-मिलाकर ये एक हल्की-फुल्की और शानदार फिल्म है. अगर आपको बढ़िया वीकेंड एन्जॉय करना है, जो गुड न्यूज देखना तो बनता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *