November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Catch Them Early | 30 स्कूलों के 3500 विद्यार्थी प्रशिक्षित, वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता की अभिनव पहल

1 min read
Spread the love

Catch Them Early | 3500 students from 30 schools trained, innovative initiative for forest and environment awareness

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में वन तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने ‘कैच दैम अर्ली’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। दुर्ग वनमण्डल अंतर्गत कक्षा छटवीं से 10वीं तक के बच्चों को वन, वन्य जीवन तथा वन विभाग की कार्य प्रणाली के प्रति जागरूक करने हेतु वर्ष 2022 में यह योजना प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 30 स्कूलों के 3500 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

इस योजना के अंतर्गत वन अमले द्वारा प्रति सप्ताह दुर्ग वनमण्डल के अंतर्गत स्कूली बच्चो को 1 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें बच्चों को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण आदि की सामान्य जानकारियां प्रदान की जाती है। इसके अलावा चित्रकला, निबंध, नाटक, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से बच्चों में वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने अभिनव पहल की गई है।

कार्यक्रम के तहत बच्चों में उत्सुकता बढ़ाने एवं मनोरंजन हेतु उन्हें वाईल्ड लाईफ से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाती है। कार्यक्रम के पश्चात प्रतियोगिता में प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम 3 स्थानो पर रहे बच्चों को माह के एक दिन वनमण्डल की सीमा के अंतर्गत वनक्षेत्र अथवा नर्सरी भ्रमण करवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *