प्रियंका गांधी ने पीएम केयर फंड पर उठाए सवाल, बोलीं- हो सरकारी ऑडिट
1 min readप्रियंका गांधी ने पीएम केयर फंड पर उठाए सवाल, बोलीं- हो सरकारी ऑडिट
कोरोना संकट के जूझ रहा देशनहीं थम रहा कोरोना संक्रमण17 मई तक देश में लॉकडाउन
देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मांग की है प्रधानमंत्री केयर फंड की सरकारी ऑडिट कराई जाए. कोरोना संकट से जूझ रही जनता के लिए पारदर्शिता जरूरी है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि देश से भाग चुके चोरों के 68,000 करोड़ माफ करते हुए उसका भी हिसाब होना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए यह मुद्दा उठाया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए. संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. इसमें दोनों जनता और सरकार की भलाई है.’
दरअसल देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. तब देश में इलाज और अन्य संसाधन जुटाने के लिए फंड की कमी न आए इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम केअर्स फंड में दान की अपील की थी. तब से पीएम केयर्स फंड में लगातार लोग धनराशि देकर सहयोग कर रहे हैं.