Chhattisgarh | मुख्यमंत्री जशपुर में आयोजित सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए, धरती की पूजा कर प्रदेवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
1 min read
Chhattisgarh | The Chief Minister participated in the Sarhul festival program organized in Jashpur, worshiped the earth and wished happiness, prosperity and prosperity for the indigenous people.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा (खद्दी परब) कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विधि विधान से धरती की पूजा कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। खद्दी पर्व धरती पूजा के अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पारंपरिक गमछा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर भेंट किया।