Chhattisgarh | मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
1 min readChhattisgarh | Residents expressed gratitude to Chief Minister and Public Works Minister Tamradhwaj Sahu
रायपुर। रायपुर के वीर सावरकर नगर वार्डवासियों द्वारा वार्ड क्र.01 अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय ने आज वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महिलाओं के हाथो से कराया।
उन्होंने कहा कि आरडीए कॉलोनी हीरापुर, बंगाली होटल चौंक, शीतला मंदिर हीरापुर बस्ती, गणेश गार्डन हीरापुर, दुर्गा मंदिर के सामने हीरापुर, शीतला मंदिर पारा जरवाय, सतनामी पारा जरवाय, शीतला मंदिर जरवाय, जरवाय बस्ती, बिहारी पारा जरवाय, शीतला पारा चौंक अटारी, पहाड़ी चौंक अटारी, भाटापारा चौंक अटारी, रूंगटा कॉलेज मार्ग अटारी इत्यादि स्थानों के अलावा वार्ड क्र.01 के अन्य बहुत से स्थानों में विकास कार्यों का आज भूमि पूजन किया गया है।
विकास उपाध्याय ने भूमि पूजन के पश्चात् यदुवंशी चौक के मार्गों एवं टाटीबंध में मुक्तिधाम के पास निर्माणाधीन मार्गों एवं नाला का निरीक्षण भी किया। यहाँ संबंधित ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की गई एवं कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। विकास उपाध्याय के साथ काफी संख्या में स्थानीय महिलाएँ एवं आमजन भी सम्मिलित हुए।