Cg Breaking | सरगुजा में आया बड़ी तीव्रता से भूकंप, डर के कारण घर से बाहर भागे लोग
1 min readCg Breaking | Strong earthquake occurred in Surguja, people ran out of the house due to fear
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब से कुछ देर पहले भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। हालांकि रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता का आकलन नहीं हो सका है। भूकंप का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा है। सरगुजा के अलावा कोरिया जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सरगुजा बलरामपुर सूरजपुर कोरिया भटगांव इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा क्षेत्र में 6 से 8 सेकंड तक धरती हिलती रही। लोगों को जैसे ही भूकंप का अहसास हुआ, भय का माहौल बना गया। डर की वजह से कई लोग घरों से बाहर निकल गए। आदिवासी बालक की मौत, पिटाई से हुआ था घायल वही कोरिया में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। भूकंप की खबर के बाद क्षेत्र में लोगों में कुछ वक्त के लिए दहशत का माहौल बन गया। हालांकि शुरुआती वक्त में लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन जैसे ही लोगों को ये मालूम हुआ, दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।