Cg Breaking | ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा, AICC प्रभारी महासचिव पहुंचे रायपुर
1 min readCg Breaking | ED’s raid is clearly the result of political dispute, AICC general secretary in-charge reached Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को ईडी (ED) के छापामार कार्रवाई हुई थी। जिसपर एआईसीसी (AICC) प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है। सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी वहां आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है।
बता दें मंगलवार को महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे हैं। वे रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक लेंगे। कांग्रेस नेता कवासी लखमा व मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को स्वागत किया।