प्रदेश में कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी नही,पढ़े आदेश
1 min readकल देर रात केंद्र सरकार ने लॉक डाउन में दुकाने खोलने के बाबत नोटिफिकेशन जारी किया था।जिसकी भाषा इतनी कठिन थी कि न सिर्फ राज्य की सरकारें, व्यपारी ही नही समझ पाए बल्कि देश के तमाम बड़े बड़े मीडिया हाउस भी उसे ठीक से समझने में असमर्थ रहे थे।यही कारण है कि आज के तमाम प्रमुख समाचार पत्रों मे ये प्रकाशित हुआ कि आज से सभी दुकानें खोलने की केंद्र सरकार ने दी इजाजत कुछ शर्तों के साथ।इसका परिणाम ये हुआ कि सभी दुकाने आज सुबह से खुल गई थी।जिसे पुलिस ने बंद करायी।आखिरकार बाद मे प्रमुख सचिव द्वारा एक नया आदेश जारी करना पड़ा जिसमे लॉक डाउन में सभी दुकानों के न खोलने की बात कही गई जो सिस्टम पहले था उसे ही फ़ॉलो करने का निर्देश दिया गया। बाद में केंद्र सरकार द्वारा भी नया नोटिफिकेशन प्रेस के माध्यम से रिलीज़ किया गया जिसमें सरल भाषा मे ये बताया गया कि कौनसी दुकान खुलेगी ऒर कौन सी नही।पढ़े नए आदेश को।हालांकि ये केंद्र सरकार का आदेश है किन्तु राज्य मे जो पूर्व का गाइडलाइंस है उसी के अनुसार दुकाने खुलेगी।