November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

अड़ानी मामले में JPC (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) जाँच कराये मोदी सरकार –   बीवी श्रीनिवास

1 min read
Spread the love

Modi government should conduct JPC (Joint Parliamentary Committee) inquiry in Adani case – BV Srinivas

JPC जाँच की माँग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने नेतृत्व में नोटों से भरे बख्शें ले कर अनोखें ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया और आम जानता को यह बताने का प्रयास किया गया की कैसे अड़ानी द्वारा LIC एवं अन्य सरकारी संस्थानों में आम जानता द्वारा निवेश किये गये आम जन के पैसो की लूट मचाई जा रही हैं और यह घोटाला आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ हैं,जो की केंद्र सरकार के संरक्षण में किया गया हैं,राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा की संसद का काम नियम क़ानून गठन करने का हैं पर मोदी जी घंटों संसद में सत्संग एवं भाषण देते हैं लेकिन सदन के निर्वाचित सांसदों के सवालो के प्रति कोई जवाब नही देते हैं,अपने पूँजीपति मित्रों को लाभ पहुँचाने के लिए सभी नियम क़ानूनो को दरकिनार कर अनुचित ढंग से सरकार द्वारा उनको लाभ पहुँचाने का काम किया जा रहा हैं,मोदी जी को साफ़ तौर में संसद में जवाब दे कर यह स्पष्ट करना चाहिए की वे अड़ानी घोटाले मामले में JPC गठन कर उसकी जॉच कमेटी के माध्यम से करायेगे की नहीं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद पाडी ज़ी,छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव आशीष द्विवेदी सहित सैकड़ो की तादाद में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *