कोरोना लॉक डाउन के बीच पवित्र माह रमजान की शुरुआत
1 min readरायपुर। कोरोना लॉक डाउन के बीच पवित्र माह रमजान की शुरुआत आज 25 अप्रैल से हुई। लोगों ने अपने घरों में सेहरी (सुबह भोजन) कर रोजे रखे और नमाजें अदा की।
प्रदेश में सभी कर रहे निर्देशों का पालन
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए रमजान माह पर शासन ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लॉक डाउन की शुरुआत से ही मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं और समस्त जिम्मेदार नागरिक सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। त्यौहारों के देश भारत में लॉक डाउन के दौरान सभी त्यौहार सुरक्षा निर्देशों के अनुसार मनाए जा रहे हैं।
द न्यूज वेव की शुभकामनाएं व अपील
पवित्र माह रमजान पर द न्यूज वेव आप सभी को शुभकामनाएं देता है और अपील करता है।
- घरों पर ही नमाजें अदा करें।
- सेहरी इफ्तार के भीड़भाड़ वाले आयोजनों से बचें।
- समस्त सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
- घर में रहकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।
- देश के बेहतर स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए दुआएं करें।
- अपनी और दूसरों के जान की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है।