Chhattisgarh | मुख्यमंत्री आज राजनांदगांव तथा दुर्ग जिले के दौरे पर, विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में होंगे शामिल
1 min readChhattisgarh | Chief Minister will be on the tour of Rajnandgaon and Durg district today, will participate in the huge Kisan Annadata Sammelan
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 फरवरी को दुर्ग तथा राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे और वहां आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन सहित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर जी के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.55 बजे जिला तथा विकासखण्ड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव पहुंचेंगे। वे वहां बाजार चौक भर्रेगांव में दोपहर 12 बजे स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे और वहां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.20 बजे भर्रेगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.40 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे और स्वर्गीय श्री चन्दूलाल चन्द्राकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात् दोपहर 2.15 बजे जामगांव (एम) से कार द्वारा प्रस्थान कर तर्रा (पाटन) स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.40 बजे लताकुंज-तर्रा में चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी समाज पाटन-जामगांव (एम) परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर जी के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् अपरान्ह 3.45 बजे जामगांव-एम से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।