12 करोड़ नौकरियां गईं, लॉकडाउन बढ़ाने की रणनीति पर दोबारा सोचे सरकार: सोनिया गांधी
1 min read12 करोड़ नौकरियां गईं, लॉकडाउन बढ़ाने की रणनीति पर दोबारा सोचे सरकार: सोनिया गांधी
कोरोना संकट के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू
लॉकडाउन के पहले चरण में 12 करोड़ नौकरियां गईं: कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा किया है कि देश में लॉकडाउन के पहले चरण में 12 करोड़ नौकरियां चली गईं
◆कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के संबोधन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और बढ़ने की संभावना है क्योंकि देश में आर्थिक गतिविधियां ठप हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग में कहा कि संकट से उबरने के लिए हर परिवार को कम से कम 7,500 रुपए उपलब्ध कराए जाने चाहिए. सोनिया गांधी ने साथ ही चेताया कि इसी फॉर्मेट में लॉकडाउन को बढ़ाना अर्थव्यवस्था के लिए तबाही वाला साबित होगा.
◆कांग्रेस अध्यक्ष ने संकट पर केंद्र की प्रतिक्रिया को असंतोषजनक बताया. साथ ही केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जो लॉकडाउन किया गया, उसके पहले चरण में 12 करोड़ नौकरियां चली गईं. सोनिया गांधी ने चिंता जताईं कि आर्थिक गतिविधियां ठप रहने से बेरोजगारी और बढ़ेगी, ऐसे में केंद्र को हर आम आदमी के खाते में संकट से उबरने के लिए 7,500 रुपए भेजने चाहिए.
◆कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लॉकडाउन जारी है और हमारे समाज के सभी वर्गों के लिए भारी दिक्कतों और संकट का सामना करना भी जारी है. खास तौर पर किसानों, खेत मजदूरों, प्रवासी मजदूरों, निर्माण के काम में लगे मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए हालात बड़े विकट हैं. कारोबार, वाणिज्य और उद्योग एक तरह से थम गए हैं, करोड़ों की रोजी-रोटी तबाह हो गई है.’