Cg Breaking | IAS अधिकारी, कारोबारी और नेताओं के घर रेड, अलसुबह ED की कारवाई से हड़कंप
1 min readCg Breaking | Raids on houses of IAS officers, businessmen and leaders, early morning ED’s action stirred
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में शुक्रवार को कई कारोबारियों, अफसरों और राजनीति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। अलसुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई –
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में साथ ही शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। जिन घरों में ये रेड चल रही है, उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग रहते हैं।
होटलों में रुकी हुई टीम –
बताया जा रहा है कि ईडी की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में ही होटलों में रुकी हुई थी, और सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी छापेमारी किन-किन लोगों के घरों में चल रही है। इसका खुलासा ईडी ने नहीं किया है।