January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Vidhan Sabha winter session 2023 | आरक्षण के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित

1 min read
Spread the love

CG Vidhansabha winter session 2023 | Fierce uproar in the House on the issue of reservation, proceedings adjourned till tomorrow

रायपुर। विधानसभा में दूसरे दिन भी आरक्षण के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा शुरू किया। उनका कहना था विधानसभा से विधेयक पारित हुए एक महीने हो चुके हैं, फिर भी दस्तखत नहीं होने के कारण अब तक आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है।

भाजपा ने सरकार पर लगाया आरोप –

भाजपा ने आरक्षण के मामले में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने बिना तैयारी के आरक्षण लागू किया। राज्यपाल के मांगने पर क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट नहीं दे रहे। यहां तक कि सदन में भी रिपोर्ट नहीं रखी जा रही है। राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

इस मुद्दे पर पहले दस मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। इसके बाद जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने की अपील की, लेकिन जब दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तो उन्होंने कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *