Cg Breaking | नक्सली हमले में NIA ने 23 लोगों के खिलाफ की चार्जशीट दाखिल, 22 जवान हुए थे शहीद
1 min readCg Breaking | NIA files charge sheet against 23 people in Naxalite attack, 22 jawans were martyred
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुए नक्सली हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह हमला बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव के पास हुआ था। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों के ऊपर हमला कर दिया था। इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे वहीं 35 से ज्यादा घायल हुए थे।
इस हमले में नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों बैरेल ग्रेनेज लॉन्चर (BGL) और ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल किया था। सीपीआई माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने CRPF, कोबरा, डीआरजी और राज्य पुलिस बल के जवानों के ऊपर चारों तरफ से अटैक किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया। NIA की टीम छत्तीसगढ़ पहुंंची और 5 जून को केस दर्ज कर जांच शुरु की थी। NIA की जांच में खुलासा हुआ कि नक्सलियों ने आतंकी हमले की साजिश रची थी।
एनआईए की जांच में पता चला कि पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों पर यह हमला नक्सलियों के TCOC का हिस्सा था। जांच के दौरान नक्सलियों के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका भी पता चली है।