कोरोना: मनमोहन की अगुवाई में कांग्रेस समिति की बैठक, 2 दिन में सरकार को सौपेंगी रिपोर्ट
1 min readकोरोना: मनमोहन की अगुवाई में कांग्रेस समिति की बैठक, 2 दिन में सरकार को सौपेंगी रिपोर्ट
■कोरोना के मसले पर कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक
■मनमोहन सिंह की अगुवाई में हुई बैठक
■48 घंटे में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
कोरोना वायरस महामारी के मसले पर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार को सुझाव दे रही है. पार्टी की ओर से अब एक ग्रुप बनाया गया है, जो कि आर्थिक मोर्चे पर एक रिपोर्ट तैयार करने का काम करेगा. इस ग्रुप ने सोमवार को पहली बैठक की, जिसकी अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की. इस समिति की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे केंद्र सरकार को दिया जाएगा.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का ये प्रतिनिधिमंडल एक लेखा-जोखा तैयार कर रहा है, जो कि छोटे कारोबारियों के लिए होगा. हम 48 घंटे में इस मसले पर रिपोर्ट सबमिट करेंगे. अभी भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस की ओर से इस रिपोर्ट को मोदी सरकार को दिया जाएगा.
कांग्रेस की मांग है कि सरकार को हर जनधन अकाउंट में 7500 रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए, अभी तक सिर्फ महिलाओं को 500 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था में पेंशन पाने वालों को भी 7500 की मदद होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र के पास कैश ट्रांसफर की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, सरकार के पास हर तरह की सुविधा है.
कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर आरोप लगाया गया है कि कोरोना की तैयारी को लेकर सरकार ने देरी की, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद ये लोग सक्रिय हुए. लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार का साथ देने के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए एक ग्रुप का गठन किया था. इसकी अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं, राहुल गांधी भी इसका हिस्सा हैं.
इनके अलावा केसी. वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है.