Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने आदिवासी किसान के घर किया स्वादिष्ट भोजन
1 min readChhattisgarh | The Chief Minister had delicious food at the tribal farmer’s house
रायपुर, 13 दिसम्बर 2022
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: ग्राम पिरदा,विधानसभा-बसना जिला महासमुंद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर पहुंचकर भोजन किया। सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री को किसान सिदार के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, हाथ से पिसा मूंग दाल का बड़ा एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं उनके साथ राजेश सिदार ने भी भोजन किया।
यहां मुख्यमंत्री बघेल को छोटी बच्ची ने भोजन परोसा इस पर मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उसे थैंक्यू कहा। भोजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान केदार के परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भेंट किया।