राज्य में N95 मास्क की हो रही है कालाबाज़ारी, आसानी से नही मिल रहा है N95 मास्क
1 min readराज्य में N95 मास्क की हो रही है कालाबाज़ारी, आसानी से नही मिल रहा है N95 मास्क
कोरोना वायरस के चलते सारे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है।सरकार ने इस लॉक डाउन मे कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हुए है।उसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्देश है मास्क के उपयोग की अनिवार्यता।यदि छत्तीसगढ़ राज्य की बात की जाए तो महीने भर से ज्यादा समय से छत्तीसगढ़ राज्य लॉक डाउन है लेकिन अभी तक N95 मास्क की उपलब्धता नही हो पाई है।
thenewswave.com के सवांददाता द्वारा रायपुर के प्रमुख मेडिकल संस्थानों का सर्वे किया गया जिसमें अधिकतर दुकानों में N95 मास्क का स्टॉक नही है।कुछ दुकानों में जहाँ N95 मास्क है वहाँ वो काफी ऊँचे दामों मे मिल रहा है। 250 रु से 400 रु में ये मास्क बेचे जा रहे है।जबकि राजपत्र मे मास्क को अतिआवश्यक वस्तु में सम्मिलित किया गया है।
आम आदमी के लिए N95 मास्क सिर्फ फोटो देखने तक ही सीमित रह गया है।सरकार को चाहिए कि प्रदेश की हर मेडिकल स्टोर्स मे N95 मास्क आसानी से सरकारी कीमत पर उपलब्ध हो सके इसके लिए उचित कदम उठाए क्योंकि आने वाले कुछ महीने सोशल डिस्टेडिंग के होंगे ऐसे मे मास्क की सबसे बड़ी भूमिका होगी।