Chhattisgarh | तहसील भवन बन जाने पर लोगों के राजस्व संबंधी काम होगें आसान
1 min readChhattisgarh | People’s revenue related work will be easy after Tehsil building is built
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार प्रदेश में आम लोगों की सुविधा के लिए नये जिले, तहसील और अन्य राजस्व प्रशासनिक ईकायों का गठन किया जा रहा है। अब लोगों को राजस्व संबंधी काम-काज के लिए ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा उनके गांव के पास ही उनकी जमीन, जायदाद, जाति, आय निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण होनें लगा हैं इसी कडी में रायपुर जिले के मंदिर हसौद में नवीन तहसील का गठन हो जाने से मंदिर हसौद ़क्षेत्र के राजस्व मामले अब उपतहसील कार्यालय में निराकृत हो रहे है।
मंदिर हसौद में तहसील भवन निर्माण के लिए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शीघ्र तहसील भवन बनाने के लिए अनुशंसा की गई थी इसके तहत तहसील भवन बनाने हेतु 71 लाख 12 हजार रूपयें की राशि स्वीकृत की गई है। तहसील भवन हेतु राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी का महौल है। जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष मंदिर हसौद ओमप्रकाश यादव, कोमल साहू, दिनेश ठाकुर, रविशंकर धीवर, माखन कुर्रे, अनीता थांनसिंग साहू, गोपाल धीवर, पुरूषोत्तम धीवर सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुये मंत्री डॉ. डहरिया के प्र्रति आभार व्यक्त किया है।