सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए मनरेगा कार्यों को दिए प्राथमिकता : जिले में 06 करोड़ 85 लाख की मजदूरी राशि वितरण
1 min readसोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए मनरेगा कार्यों को दिए प्राथमिकता : जिले में 06 करोड़ 85 लाख की मजदूरी राशि वितरण
@thenewswave.comरायपुर दिनांक17 अप्रैल2020
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधारभूत संगठको में से एक महत्वपूर्ण घटक है। लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनोती थी। जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता से लिया गया है। उसी का नतीजा रहा कि कार्य स्थल पर सार्वजनिक दूरी का पालन करते हुए जिले में 4344 ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सका। लॉक डाउन के दौरान जिले के महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों को 6 करोड़ से अधिक की मजदूरी भुगतान की गई है। इन सभी कारणों से बीजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थ संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई।
कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने महात्मा गांघी नरेगा के कार्य स्थल पर सार्वजिक दूरी का पालन करने के साथ मजदूरों को फेस मास्क व हाथ सफाई के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं। बीजापुर जिले में भारत सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने के लिए कलेक्टर के.डी. कुंजाम द्वारा जिले के सरपंच , सचिव और रोजगार सहायक को पत्र लिखकर कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने बताया कि पूर्व में ही जिले में जल संरक्षण कार्यो जैसे नहर लाइनिग, बोल्डर चेक डेम , तालाब , डबरी आदि निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से योजनान्तर्गत स्वीकृत किये गए थे। जिसके कारण ही लॉक डाउन के दौरान भी सार्वजनिक दूरी का पालन करते हुए आवश्यक व्यवस्था के साथ कार्य उपलब्ध कराए जाने में आसानी हुई है।