Cg Police Transfer | SI, ASI समेत 45 आरक्षक का एक साथ तबादला, देखें आदेश ..
1 min readCG Police Transfer | Transfer of 45 constables together with SI, ASI, see order ..
सक्ती। बड़ी संख्या में SI, ASI समेत 45 आरक्षक का एक साथ तबादला किया है। सक्ती एसपी ने 1 SI, 3 ASI, 13 हेड कांस्टेबल और 22 पुरुष आरक्षक सहित 6 महिला आरक्षक का एक साथ तबादला किया है। उन सभी आरक्षक को नई नई जगहों पर भेजा गया है। थानों में पदस्थ कई प्रधान आरक्षकों को जहां पुलिस लाइन भेजा गया है, तो वहीं पुलिस रक्षित केंद्र से कई पुलिसकर्मियों को थानों में पदस्थ किया गया हैं।
देखिये लिस्ट…