CG VIRAL VIDEO | पटवारी रिश्वत लेते आया नजर, SDM ने तत्काल किया निलंबित
1 min readCG VIRAL VIDEO | Patwari caught taking bribe, SDM suspended immediately
कबीरधाम। सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें पटवारी रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है इस मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, यह मामला कबीरधाम जिले के लोहारा विकासखंड बाजार चारभाटा का है, जहां पटवारी राजेश शर्मा बी/वन नकल के नाम से प्रत्येक किसानों से एक-एक हजार रुपये मांगता दिख रहा है। राजेश शर्मा हल्का नं 32 का पटवारी है। वीडियो सामने आते ही पटवारी को लोहारा SDM लेखा अजगरे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।