Cg Breaking | सावित्री मंडावी रोड शो करते हुए भरेगी नामांकन, CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
1 min readCg Breaking | Savitri Mandavi will file nomination while doing roadshow, CM Bhupesh Baghel, PCC chief Mohan Markam and many veteran leaders will be included
कांकेर। भानुप्रतापुर में होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से दोनों पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस की तरफ से जहां स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं भाजपा की तरफ से ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापुर उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है और आज दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आज कांकेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान वे 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगी। सावित्री मंडावी की नामांकन रैली में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।