Accident In Durg | भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाइक सवार लोगों को यात्री बस ने रौंदा
1 min readAccident In Durg | 3 people died in a horrific road accident, bike riders were crushed by a passenger bus
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
दरअसल पूरी घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के ननकट्ठी गांव की है. यहां बुधवार रात 7-8 बजे एक बस धमधा से दुर्ग की ओर जा रही थी. इसी दौरान ननकट्ठी और कोडिया के बीच एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही मौके पर पहुंच गए और बस में जमकर तोड़फोड़ की. हंगामे के चलते सड़क पर घंटों तक जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वही सूचना मिलने पर नंदिनी थाने के टीआई पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.