Chhattisgarh | युवा किसान ने मुख्यमंत्री संग भोजन की जतायी थी इच्छा, मुराद हुई पूरी
1 min readChhattisgarh | The young farmer expressed his desire to have food with the Chief Minister, the wish was fulfilled
रायपुर।
छुरिया में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान युवा किसान आकाश लोधी ने मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने की इच्छा ज़ाहिर की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबागढ़ चौकी में रात के भोजन के लिए आकाश को आमंत्रित किया था। अंततः आज रात आकाश की मुराद पूरी हुई, उसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठकर भोजन करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला।