जी.के.होंडा ,शुभ होंडा एवं मुनिच मोटर्स सरकारी आदेश का कर रहें है खुलेआम उलंघन,कर्मचारियों को नही दे रहे है पूरा वेतन
1 min readलॉक डाउन को देखते हुए राज्यशासन ने आदेश जारी किया था कि निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन देगी।इसी कड़ी में RADA(रायपुर ऑटोमोबिल्स डीलर्स एसोसिएशन)ने भी निर्णय लिया था कि वो अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देंगे।किन्तु कुछ आटोमोबाइल्स कंपनियों को सरकारी और RADA के आदेश का कोई फर्क नही पड़ता दिख रहा है।
जी.के.होंडा ,शुभ होंडा एवं मुनिच मोटर्स सरकारी आदेश का खुलेआम उलंघन कर रहे है।प्राप्त जानकारी के आधार पर इन तीनों कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को आधा वेतन ही दिया है।
लॉक डाउन जैसे मुश्किल समय पर जहां सरकार ने आटोमोबाइल्स कंपनियों को bs4 वाहनों को बेचने की समय सीमा बढ़ाकर इन कंपनियों को राहत दी है किंतु ये आटोमोबाइल्स डीलर सरकार के ही आदेश को नकारते नज़र आ रहे है।