December 3, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | भानुप्रतापपुर सीट के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान …

1 min read
Spread the love

Cg Breaking | BJP announced candidate for Bhanupratappur seat…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर होनें वाले उपचुनाव बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि शनिवार को बीजेपी चुनाव समिति ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए बैठक की थी। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए थे। जिसके बाद 5 नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया था।

इससे पहले बीजेपी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और रंजना साहू की सदस्यता वाली 4 सदस्यीय टीम बनाई थी। इस टीम ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोगों से मुलाकात कर बातचीत की थी जिसमें 17 नाम सामने आए जो चुनाव लडना चाहते है। इनमें से पांच नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *