क्वारनटीन पूरा करने वाले गरीबों को दो हजार रुपये देगी आंध्र प्रदेश सरकार
1 min readक्वारनटीन पूरा करने वाले गरीबों को दो हजार रुपये देगी आंध्र प्रदेश सरकार
क्वारनटीन पूरा करने वाले व्यक्ति को मिलेंगे दो हजारआंध्र सरकार प्रतिदिन 4000 टेस्ट करने पर भी दे रही जोर
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एक अहम फैसला लेते हुए घोषणा की है कि सरकारी सुविधाओं में क्वारनटीन पूरा करने वाले प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सरकार 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
क्वारनटीन पूरा करने के बाद अगर COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आता है तो क्वारनटीन के छूटने के बाद प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 2000 रुपये दिए जाएंगे ताकि वह खाने पीने की पौष्टिक चीजें खरीद सके.
कोरोना महामारी पर हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम जगनमोहन को बताया किया कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के भोजन, बिस्तर और कंबल के लिए 500 रुपये, स्वच्छता के लिए 50 रुपये और परिवहन पर 300 रुपये खर्च कर रही है.
बुधवार को राज्य में 5000 से अधिक लोग राज्य के विभिन्न क्वारनटीन सेंटर में रह रहे थे. आंध्र सरकार प्रतिदिन 4000 टेस्ट करने पर भी जोर दे रही है.