प्रदेश में कोई भूखा न सोए : भूपेश बघेल , कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्याें के लिए पैसों की चिन्ता न करें,स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रूपए का आबंटन जारी
1 min readप्रदेश में कोई भूखा न सोए : भूपेश बघेल
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्याें के लिए पैसों की चिन्ता न करें: स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रूपए का आबंटन जारी
लॉकडाउन में राहत और संक्रमण रोकने के अच्छे इंतजाम से छत्तीसगढ़ की
बनी देश में नयी पहचान: देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिलों में राहत कार्यों और संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा की
अफवाह फैलाने वालों पर की जाए कठोर कार्रवाई
वनोपज खरीदने के इच्छुक व्यापारियों को दें अनुमति
श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने बड़े पैमाने पर शुरू होंगे मनरेगा के काम
गौठानों को ज्यादा से ज्यादा कार्य मंजूर करते हुए गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए
हैण्ड पंपों की मरम्मत के लिए चलाया जाए अभियान
कटघोरा के हॉट स्पॉट में लॉकडाउन की मॉनिटरिंग में
पुलिस पेट्रोलिंग, ड्रोन और टेक्नॉलोजी का उपयोग
अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा के साथ करें सेवा के कार्य
@thenewswave.com रायपुर 16 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में लॉकडाउन के दौरान राहत और कोविड-19 के संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए। सभी जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध कराने की अच्छी व्यवस्था की गई है। जिन परिवारों के पास राशनकार्ड नहीं उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गई कि अधिकांश जिलों में राशन कार्डधारियों को दो माह के राशन के वितरण का काम पूर्णता की ओर है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के कार्याें के लिए आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रूपए का आबंटन जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में किस तरह से लॉकडाउन में ढिलाई दी जा सकती है और साथ ही अगले तीन दिन किस तरह कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करवाना है, इस संबंध में अधिकारियों से गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। आम जनता को भी अफवाहों से सावधान रहने के लिए जागरूक करें।