Cg Big Update | राष्ट्रपति आ रही छत्तीसगढ़, जानिए वजह
1 min readPresident is coming to Chhattisgarh, know the reason
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े कॉलेज साइंस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 1948 में इस कॉलेज की स्थापना हुई थी।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह आयोजन 12, 13 और 14 जनवरी को होगा, जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इसके अलावा साइंस कॉलेज में पढ़े देश-विदेश के पूर्व छात्र-छात्राएं भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि सीएम भूपेश भी इस कॉलेज से पढ़ें हैं।
राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के लिए वन विभाग और PWD को पत्र लिखा गया है। राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर ADC की तरफ से 12 जनवरी का कार्यक्रम दर्ज कर लिया गया है। शासन की तरफ से बाकी प्रक्रिया चल रही है। इस पूरे समारोह के आयोजन के लिए 18 कमेटी बनाई गई हैं।