Politics In CG | मिशन 2023 को लेकर राजीव भवन में चल रहा मंथन, पी एल पुनिया सहित तमाम नेता मौजूद
1 min readManthan going on in Rajiv Bhavan regarding Mission 2023, all leaders including PL Punia present
रायपुर। प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया राजीव भवन पहुंचे है, जहां बैठक चल रही है। इस बैठक में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव मौजूद है। PCC की बैठक के पहले सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।
छत्तीसगढ़ में भले ही विधानसभा चुनाव को अभी एक साल का और समय है। लेकिन अभी से इसकी रणनीति शुरू हो गई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसके संकेत दे दिए हैं। दरअसल बस्तर पर कांग्रेस जीत फतह के लिए नई रणनीति पर जोर दे रहे हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दावा किया है कि बस्तर की 12 सीटों में 50 प्रतिशत सीटें 50 से कम उम्र के युवाओं को मौका मिलेगा। दूसरी ओर विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया है। 50 प्रतिशत सीटों पर विधायकों को उनके परफॉरर्मेंस के आधार पर दूसरी बार टिकट दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं-संगठन को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पर भी मंथन चल रहा हैं। इस दौरान पीएम पुनिया ने आदिवासी सीटों के हारने के भाजपा के आरोपों को खारिज किया है।