Politics In CG | पुनिया का 3 दिवसीय बस्तर दौरा, मिशन 2023 के लिए करेंगे मंथन, कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
1 min readPolitics In CG | Punia’s 3-day visit to Bastar, will brainstorm for mission 2023, will hold meeting of workers
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब बड़े नेताओं के दौरे का कार्यक्रम शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव पीएल पुनिया शुक्रवार से 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे आज दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर से भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए। यहां पुनिया दिवंगत विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होंगे। इसके बाद दोप. भानुप्रतापपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक –
पीएल पुनिया बस्तर की सभी 12 सीटों के कार्यकर्ताओं को साधेंगे। इन सभी सीटों की बैठक लेंगे और उन्हें 2023 में भी बस्तर में कांग्रेस का परचम लहराने का मंत्र देंगे। आज नियमित विमान से वे रायपुर से जगदलपुर आकर शाम 6 बजे राजीव भवन में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन 29 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक रखी गई है। दौरे के आखिरी दिन 30 अक्टूबर को जगदलपुर में स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा कर दोपहर में नियमित विमान से रायपुर लौटेंगे।