Congratulations | मुख्यमंत्री ने की कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
1 min readChief Minister met the newly elected National President of Congress Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के शॉल पहनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिल्क पर सवाल किया, जिस पर स्थानीय सिल्क का इस्तेमाल होने की बात कही।
बता दें कि 24 साल बाद हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को बड़े मतों के अंतर से पराजित किया है। खड़गे को जहां 7897 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर महज 1072 मत ही हासिल कर पाए। 416 मतों को खारिज किया गया था।
नए अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस मुख्यालय में हुए मतदान में कांग्रेस की वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया था। 19 अक्टूबर को मतों की गणना के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया था।