Cg Breaking | Businessmen including IAS Sameer Vishnoi appeared in court after medical checkup
रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी IAS समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया।
वही, पहले मेडिकल चेकअप के लिए मेकाहारा लाया गया।
बता दे कि ईडी उसे विशेष न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में पेश कर दिल्ली ले जाने ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। वही, कोर्ट जाते आरोपियों के चेहरों में परेशानी दिखी।