BREAKING NEWS KESHKAL | धर्मांतरण के विरोध में बेड़मा चौक में सड़क पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण, आधे घण्टे से NH- 30 पर लगा है जाम

नीरज उपाध्याय/केशकाल
धर्मांतरण के खिलाफ एक बार फिर लामबंद हुए धनोरा क्षेत्र के ग्रामीण,
एनएच 30 ग्राम बेड़मा चौक में हजारों ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,
कुछ दिनों पहले धर्मांतरित शव को गांव में दफन करने से हुआ था बवाल,
विरोध प्रदर्शन में कोंडागांव व नारायणपुर जिले भी शामिल हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा- जब तक मांगे पूरी नहीं होती यहीं डटे रहेंगे,
मौके पर एसडीएम, एसडीओपी समेत प्रशासन व पुलिस तैनात,
यात्री बसों व छोटे वाहनों के आवागमन के लिए रुट डाइवर्ट किया गया,
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात,
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़मा चौक की घटना…