November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG BIG NEWS : बस्तर के 108 गाँव को मिलेगी फ्री वाईफ़ाई की सेवा, एमओयू पर हस्ताक्षर

1 min read
Spread the love

CG BIG NEWS: 108 villages of Bastar will get free WiFi service, MoU signed

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख रस्मों में से एक मुरिया दरबार में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने यहां के लोगों को बड़ी सुविधा देने की पहल की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने यहां के 108 गांवों में फ्री वाई-फाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बीएसएनएल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। साथ ही टी बी मुक्त्त बस्तर अभियान के लिए निःक्षय बस्तर का शुभारंभ किए। इसके अलावा स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन ऐप भी लॉन्च किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी। टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव(कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को भवनों के मालिकाना हक, पट्टा मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज के उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे। उन्होंने पट्टा वितरण के लिए समाज के साथ-साथ जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *