नीरज उपाध्याय/केशकाल:- सहारा इंडिया कम्पनी में वर्षों तक के मेहनत व मजदूरी की जमापूंजी वापस नहीं मिलने से निवेशको में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद यासीन मेमन के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने केशकाल एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के माध्यम से कलेक्टर कोंडागांव के नाम ज्ञापन सौंप कर सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने एवं वार्डवासियों की जमापूंजी वापस दिलवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि केशकाल नगर के हर्रापड़ाव स्थित सहारा इंडिया के कार्यलय द्वारा नियुक्त एजेंट द्वारा वार्डवासियों से प्रतिदिन पैसे वसूल कर सहारा इंडिया में जमा किया। लेकिन जमा राशि वापस निकालने की अवधि समाप्त होने के बाद भी वार्डवासियों को अब तक उनके पैसे नहीं मिले हैं। सम्बंधित एजेंट अपने ग्राहकों को लगातार धोखाधड़ी और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि सहारा इंडिया कंपनी पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इनके लगभग 4 लाख 36 हजार रुपए वापस दिलवाया जाए।
एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने कहा कि कुछ महीने पहले कोंडागांव जिला मुख्यालय में सहारा इंडिया एवं अन्य कंपनियों में पैसे जमा करने वाले लोगों से आवेदन आमंत्रित किये थे। उस सूची में आज मिलने वाले आवेदनों का मिलान किया जाएगा। और जिस भी जिले में सम्बंधित कम्पनी से राशि वसूली जा रही है वहां इन प्रकरणों को संलग्न कर इनके पैसे वापस दिलवाने का प्रयास करेंगे।