केशकाल | शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से हुआ विसर्जन, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के गर्भ में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विगत 16 वर्षों से नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करने की परंपरा चली आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी शिव मंदिर परिवार की ओर से मन्दिर प्रांगण में ही समुद्र मंथन की झांकी के साथ माता की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी।
इस अवसर पर लगातार 9 दिनों तक स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा प्रतिदिन गरबा, डांडिया, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। वहीं 9वें दिन पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन कर माता की महाआरती की गई। इसके पश्चात गुरुवार की शाम 6 बजे बोरगांव से माता की विसर्जन शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो कि बस स्टैंड, नाक चौक होते हुए सुरदोंगर तालाब पहुंची, जहां पुनः माता की महा आरती के पश्चात नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं केशकाल पुलिस के अधिकारी व जवान भी शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहे।