Dussehra Festival | WRS में 5 दशक से आयोजित हो रहा दशहरा उत्सव, राम-सीता के साथ दिखें मुख्यमंत्री, Video भी
1 min readDussehra festival | Dussehra festival being organized in WRS for 5 decades, CM to be seen with Ram-Sita, also video
रायपुर। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में इस बार भी भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया भी शामिल हुए।
LIVE: दशहरा उत्सव कार्यक्रम, कुम्हारी https://t.co/zbuTL7TEj7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 5, 2022
इस मौके पर CM बघेल ने अपने उद्बोधन ने WRS कॉलोनी में बीते 5 दशक से आयोजित हो रहे दशहरा उत्सव का जिक्र किया और रावण तथा राम के चरित्र का आम जन-जीवन के सन्दर्भ में वर्णन किया। वहीं अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने भी लोगों को सम्बोधित किया। अरुण गोविल ने रावण के अहंकार का उल्लेख करते हुए उसे सर्वज्ञाता बताया और कहा कि रावण को सभी घटनाक्रम का पहले ही ज्ञान था और उसे यह भी मालूम था कि वह राम के हाथों मारा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel सपरिवार रायपुर के WRS कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान पहुँचे।
इस अवसर पर 'रामायण' में भगवान राम व माता सीता का किरदार निभाने वाले श्री @arungovil12 व श्रीमती @ChikhliaDipika भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।#विजयादशमी #VijayaDashmi pic.twitter.com/dDWA2Gqkdk— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 5, 2022
इस दौरान आकर्षक लाइटिंग के प्रदर्शन के साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई, जिसका सभी ने आनंद उठाया। अंत में CM ने रिमोट दबाकर रावण का दहन करने की रश्म अदा की। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर, एमआईसी मेम्बर व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
WRS कॉलोनी के दशहरा मैदान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं जो लोग यहां नहीं पहुँच सके उन्होंने टीवी और सोशल मीडिया पर उत्सव का सीधा प्रसारण देखा।