Cg Breaking | जुआ सट्टा के कारोबार पर लगेगा लगाम, सीएम ने DGP को दिया निर्देश
1 min readCg Breaking | Gambling betting business will be curbed, CM gives instructions to DGP
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धड़ल्ले से चल रहे सट्टा जुआ के अवैध कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक जुनेजा को जुआ-सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी से दो टूक कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन प्लेटफार्म में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं। इसके साथ ही ऐसे ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने के लिए के सख्त नियम कानून बनाए जाएं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधाना और प्रक्रियाएं तय करने प्रारुप तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
आपको बता दें हाल ही में छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा के बड़े कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। प्रदेश में चल रहे ऑनलाइन सट्टा के कारोबार को दुबई से संचालित किया जा रहा है। महादेव ऐप सहित कई मोबाइल ऐप द्वारा ऑनलाइनस सट्टा का संचालन किया जा रहा है। पुलिस जांच में दुर्ग-भिलाई और रायपुर में कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आए हैं।