केशकाल | टाटामारी तिराहे पर स्थित घर मे जा घुसी अर्टिगा, कार से निकली शराब की बोतलें, आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के टाटामारी तिराहे के समीप शुक्रवार रात लगभग 12 बजे एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें कोंडागांव से कांकेर की ओर तेज गति से जा रही अर्टिगा कार मावा केशकाल के एलइडी बोर्ड को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित घर मे जा घुसी है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन घर के सामने खड़ी दुपहिया वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। कार में सवार चालक व एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक युवक मौके से फरार बताया जा रहा है।
शराब के नशे में धुत था चालक-
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्टिगा क्रमांक सीजी 04 एमबी 5482 जो कि कोंडागांव से कांकेर की ओर जा रही थी। कार में सवार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। यही कारण था कि अत्यंत तेज गति से उन्होंने टाटामारी तिराहे पर नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए मावा केशकाल के साईन बोर्ड को ठोकर मार कर चकनाचूर करते हुए सीधे सामने स्थित घर मे घुस गई। गनीमत रही कि सामने छोटी दीवार में टकराने से कार रुक गई। मौका देखते ही कार सवार एक युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। शेष दो लोगों को आसपास के लोगों ने पकड़ा और केशकाल पुलिस को घटना की सूचना दी।
आरोपी चालक के खिलाफ हो रही है वैधानिक कार्यवाही-
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने दोनों युवकों को केशकाल थाना लाया जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने कार से शराब की बोतलें भी बरामद किया है, जिसे देखने से मालूम होता है कि उक्त युवक चलती कार में शराब पीते हुए सफर कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भा.द.वि की धारा 279, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।