केशकाल | मछली पकड़ने घर से निकला था अधेड़, तालाब में तैरती मिली लाश
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारना में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले व्यक्ति की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गयी है। फिलहाल शव को पीएम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नारना निवासी तुलसी नेताम उम्र 52 वर्ष जो कि मंगलवार की सुबह 6 बजे मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था। तकरीबन 11 बजे जब उनका बेटा राजेन्द्र नेताम घास काटने के लिए खेत की ओर गया तो उसने देखा कि खेत के समीप स्थित तालाब में उसके पिता डूबने के कारण उफने हुए थे। देखते उसने तत्काल अपने पिता को खिंच कर बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के बेटे ने दोपहर 2 बजे केशकाल थाना आकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
इस बारे जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर फिलहाल शव को पीएम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया गया ।